सृष्टि की आयु
इस सृष्टि की आयु आज किसी को पता नहीं, कोई लाखों वर्ष कहते हैं, कोई करोड़ों, कोई अरबों वर्ष कहते हैं और वैज्ञानिक तो अभी तक सृष्टि की आयु पर रिसर्च भी पूरी नहीं कर पाए। इस सृष्टि की आयु लाखों वर्ष नहीं; बल्कि प्रमाणित रूप से 5000 वर्ष है। जैसे यह पृथ्वी निरंतर घूमती रहती है; इसलिए दिन और रात होती है, ऐसे ही सृष्टि की आयु 5000 वर्ष है, जो कि एक कल्प, एक साइकिल के समान है, जो निरंतर घूमता है। जिसमें आधा समय है 2500 वर्ष ‘स्वर्ग’ और 2500 वर्ष आधा समय है ‘नर्क’। जिन स्वर्ग और नर्क का गायन भी हर धर्म में है।