आध्यात्मिक विश्वविद्यालय एक संस्था नहीं; बल्कि एक आध्यात्मिक परिवार है। आज विश्वभर में किए जाने वाले अनेक प्रयासों के बावजूद भी व्यक्तिगत और दुनियावी स्तर पर दु:ख और अशांति बढ़ ही रही है; क्योंकि मनुष्य आध्यात्मिकता को पूर्णत: भूल चुके हैं । आ.वि.वि. अपने रूहानी सोशल वर्कर्स द्वारा इस दु:ख-दर्द, अशांति को मिटाकर विश्व में शांति और समृद्धि लाने का लक्ष्य रखता है । ये एक ही ऐसा विश्वविद्यालय है, जहाँ हरेक व्यक्ति अपने सच्चे स्वरूप को पहचान सकता है और स्वयं को सशक्त बना सकता है । आप भी अपना मार्ग चुनें और नि:शुल्क आध्यात्मिक शिक्षा का लाभ उठायें ।