AIVV

GOD  FATHERLY  SPIRITUAL  UNIVERSITY 
एक अनोखा परिवार...
आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (आ.वि.वि.) एक ईश्वरीय परिवार है, जिसका लक्ष्य है- परमपिता परमात्मा शिव द्वारा दिए जा रहे ईश्वरीय ज्ञान और सहज राजयोग के द्वारा वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से ओतप्रोत एक नए विश्व की स्थापना करना।
संगठनात्मक ढाँचा
इतिहास
प्रबंधन
शिक्षाएँ
दिनचर्या
वित्तीय स्त्रोत

लक्ष्य

खास भारत और आम सारी दुनिया को इस नारकीय दु:खी संसार से स्वर्गीय सुखी दुनिया बनाना, जहाँ राज्यसत्ता स्वधर्म की अनुशासन प्रणाली और धर्मसत्ता स्वधर्म की ही धारणा प्रणाली एक ही हाथों में हों और एक धर्म, एक राज्य, एक भाषा, एक कुल हो। ईश्वरीय ज्ञान, सहज राजयोग, दिव्य गुणों की धारणा और आध्यात्मिक सेवा के द्वारा नर से नारायण और नारी से लक्ष्मी-जैसे देवी-देवता बनने में प्रत्येक व्यक्ति का मार्गदर्शन करना। उपरोक्त ‘आध्यात्मिक शिक्षाओं’ के माध्यम से स्वयं और विश्व की प्रत्येक आत्मा के दैवी स्वरूप को निखारकर वसुधैव कुटुम्बकम् की स्थापना करना। ऐसा विश्व जहाँ धर्म, जाति, लिंग, भेदभाव, रूढ़िवादी परंपरागत अन्धश्रद्धा आदि से जनित हिंसा अर्थात् वैमनस्य का नामोनिशान न हो।

सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत।।

सत्य सनातन धर्म का उद्घोषण है कि कोई दुखी न हो, सब सुखी हो जाएं ।

ईश्वरीय परिवार
से जुड़े
हमसें सम्पर्क करें