5- ‘भगवान’ शब्द का अनुवाद परम व्यक्तित्व सुप्रीम पर्सनैलिटी के रूप में करते हैं, जो कि परमेश्वर है। जिसके ऊपर और कोई नहीं है।
उपनिषदो में भी कहा है-
यो देवानां प्रभवश्चोद्भवश्च विश्वाधिपो रूद्रो महर्षिः। हिरण्यगर्भं जनयामास पूर्वं स नो बुद्धया शुभया संयुनक्तु।।
वे सर्वज्ञ, रुद्र, सभी देवों के रचयिता और उनकी शक्तियों के प्रदाता, विश्व के आधार, वे जिन्होंने आदि में हिरण्यगर्भ को जन्म दिया, कृपया हमें निर्मल बुद्धि प्रदान करें।
श्रीकृष्ण को कभी भी रुद्र नहीं कहते हैं। रुद्र सिर्फ महादेव को कहा जाता है।